गुजरात कांग्रेस के नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल पिछले 20 दिनों से लापता हैं। इस बात का खुलासा उनकी पत्नी किंजल पटेल ने किया है। पत्नी किंजल ने कहा कि हमें नहीं पता कि वह कहां है। लेकिन पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है। किंजल पटेल ने कहा, मेरे पत्नी पिछले 20 दिनों से लापता हैं। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम बहुत दुखी और परेशान हैं। सरकार पर आरोप लगाते है हुए किंजल पटेल ने दावा किया है कि ये सरकार नहीं चाहती है कि हार्दिक पटेल जनता के करीब रहे और जनता से बात करें। हार्दिक पटेल का 18 जनवरी से कोई अता पता नहीं है। उन्हें 18 जनवरी को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पटेल की पत्नी किंजल ने दावा किया है कि पटेल को सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने के बाद अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट पर 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पटेल 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित राजद्रोह के मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्हें चार दिन बाद जमानत दे दी गई थी लेकिन पाटन और गांधीनगर जिलों में दर्ज दो मामलों के संबंध में उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया था। पटेल को 24 जनवरी को इन दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी।
निचली अदालत ने एक बार फिर सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर सात फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। पाटीदार आरक्षण के नेताओं की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में किंजल ने कहा, “हार्दिक पटेल को 18 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनका पता नहीं है। हमें नहीं पता है कि वह कहां हैं, लेकिन पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है। ”
11 फरवरी को हार्दिक पटेल ने किया था ट्वीट
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा था, 'चार साल पहले गुजरात पुलिस ने मुझ पर झूठा मूकदमा दर्ज किया था, लोकसभा चुनाव के वक्त मुझ पर लगे मुकदमे की सूची मैंने अहमदाबाद पुलिस कमिशनर से मांगी थी लेकिन यह मुकदमा सूची में नहीं था। पंद्रह दिन पहले अचानक पुलिस मेरे घर पर मुझे हिरासत में लेने आइ थी, लेकिन मैं घर पर नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'इस झूठे मूकदमे में मेरी अग्रिम जमानत की प्रकिया हाईकोर्ट में चल रही हैं। मेरे कई सारे गैर जमानती वारंट भी निकाले गए हैं। गुजरात में पंचायती चुनाव आ रहे हैं, इसीलिए बीजेपी मुझे जेल में बंद करना चाहती हैं। मैं बीजेपी के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जल्द मिलेंगे। जय हिंद।'