Happy New Year 2019: सोशल मीडिया पर लोगों ने किया नए साल का स्वागत, दिल को छू लेने वाले दिए बधाई संदेश

By धीरज पाल | Updated: January 1, 2019 05:39 IST2019-01-01T05:35:15+5:302019-01-01T05:39:24+5:30

ट्विटर पर #नववर्षकीशुभकामनाएँ #HappyNewYear2019, #Welcome2019 और #Happy2019, #HNY2019  ट्रेंड करता रहा। लोगों ने जमकर ट्वीट किए और नए साल की बधाईयां दी।

Happy New Year 2019: social media reaction for welcome of people, bjp congress celebrities share message and pic | Happy New Year 2019: सोशल मीडिया पर लोगों ने किया नए साल का स्वागत, दिल को छू लेने वाले दिए बधाई संदेश

Happy New Year 2019: सोशल मीडिया पर लोगों ने किया नए साल का स्वागत, दिल को छू लेने वाले दिए बधाई संदेश

भारत में नए साल यानी 2019 का आगाज हो गया। पूरी दुनिया में नए साल को बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां भारत में नए साल के आगाज का आगाज हुआ तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और सिडनी में नए साल का आगाज हुआ।

भारत में नए साल के जश्न की तैयारी में लोग जगह-जगह इकठ्ठा हुए। इसके अलावा जैसे ही रात के 12 बजे पूरे देशभर में आतिबाजी और पटाखों की आवाज गूंज उठी। दिल्ली से लेकर मुंबई तक नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि देशभर से नए साल को भव्य रूप से मनाने की तस्वीरें मीडिया पर छाई हुई हैं। ट्विटर पर नए साल के स्वागत केलिए  #नववर्षकीशुभकामनाएँ #HappyNewYear2019, #Welcome2019 और #Happy2019, #HNY2019  ट्रेंड करता रहा। लोगों ने जमकर ट्वीट किए और नए साल की बधाईयां दी। ऐसे में आइए देखते हैं कुछ रिएक्शन



 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने पूरे राज्य को नववर्ष की बधाईयां दी है। बिप्लव देव अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। 




 




 



 



 

Web Title: Happy New Year 2019: social media reaction for welcome of people, bjp congress celebrities share message and pic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे