26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस महान दिन को देखते हुए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है। गणतंत्र दिवस को मनाने का कोई तय तरीका नहीं है। इसदिन कुछ लोग पतंगबाजी करते हैं तो कुछ देशभक्ति के गीत सुनते हैं।
स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन पहले गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समारोह किए जाते हैं। इस दौरान देशभक्ति को समर्पित गीत और नृत्य प्रदर्शित किए जाते हैं। भारतीय सेना में बलिदान हुए वीर जवानों को भी याद किया जाता है। हर तरफ देशभक्ति की लहर होती है। आप भी इस गणतंत्र दिवस इस भावना का एहसास लेते हुए अपने दोस्तों, करीबियों को व्हाट्सएप, मैसेज, सोशल मीडिया पर कोट्स भेजें।
1) वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,दिल एक है जान एक है हमारी ,हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
2) आओ झुक कर सलाम करे उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खूनजो देश के काम आता है…!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
3) ना सरकार मेरी है !ना रौब मेरा है !ना बड़ा सा नाम मेरा है !मुझे तो एक छोटी सी बात कागौरव है , मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ…।और “हिन्दुस्तान” मेरा है…गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
4) जिस देश में पैदा हुए हो तुमउस देश के अगर तुम भक्त नहींनहीं पिया दूध माँ का तुमनेऔर बाप का तुम में रक्त नहींगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
5) आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगेंशहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगेंबची हो जो एक बूंद भी गरम लहू कीतब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
6) वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पायेरिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पायेदिल एक है जान एक है हमारीहिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारीगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
7) ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कईमगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होतानोटों में भी लिपट करसोने में सिमटकर मरे हैं कईमगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होतागणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
8) गांधी स्वप्न जब सत्य बनादेश तभी गणतंत्र बनाजरा याद करों वीरो की कुर्बानीजिससे देश गणतंत्र बनागणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
9) अलग है भाषा, प्रांत, परिवेश पर हम सब का एक है गर्वइस गणतंत्र दिवस पर इसके सामने शीश झुकाएं हमगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
10) भारतीय होने पर है गर्व, आओ मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्वशान से लहराओ तिरंगा, मनाओ लोकतंत्र का पर्वगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
11) ना जुबान से, ना एसएमएस से,ना दिमाग से, ना रंगों से,ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
12) अलग है भाषाधर्म जात और प्रांतपर हम सब का एक हैगौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
13) लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तानगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
14) कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल मेंभारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल मेंगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
15) आज सलाम है उनकोजिनके कारण ये दिन आता हैखुशनसीब होती है वो माँजिनके बच्चों का बलिदानइस देश के काम आता हैगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।