हंसराज हंस ने दिल्ली में बच्ची के कथित बलात्कार, हत्या मामले पर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी

By भाषा | Updated: August 6, 2021 23:41 IST2021-08-06T23:41:59+5:302021-08-06T23:41:59+5:30

Hansraj Hans submits report to PM on alleged rape, murder of girl child in Delhi | हंसराज हंस ने दिल्ली में बच्ची के कथित बलात्कार, हत्या मामले पर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी

हंसराज हंस ने दिल्ली में बच्ची के कथित बलात्कार, हत्या मामले पर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी

नयी दिल्ली, छह अगस्त उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हंसराज हंस ने शहर के पुराने नांगल इलाके में नौ वर्षीय दलित बच्ची से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी।

हंस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें घटना पर जमीनी रिपोर्ट तैयार करने की बृहस्पतिवार को जिम्मेदारी दी थी।

हंस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मैं प्रधानमंत्री के निर्देश पर बृहस्पतिवार को ही लड़की के परिवार से मिला। मैंने उन्हें उनका (प्रधानमंत्री का) संदेश दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा।''

उन्होंने दावा किया कि परिवार से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद लड़की को ‘‘जिंदा जला दिया गया’’।

जाने-माने गायक ने कहा, ‘‘मैं स्वभाव से सूफी हूं और एक कलाकार भी हूं। लड़की की मां और पिता के दर्द ने मुझे झकझोर दिया है। मैंने खुद रिपोर्ट लिखी और प्रधानमंत्री को सौंपी।’’

गौरतलब है कि दिल्ली छावनी इलाके में नौ वर्षीय बच्ची की पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके माता- पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। उनका यह भी आरोप है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार भी करा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hansraj Hans submits report to PM on alleged rape, murder of girl child in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे