पीएफआई के कथित सदस्यों को एसटीएफ की हिरासत में सौंपा, जमानत अर्जियों पर सुनवाई बृहस्पतिवार को

By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:03 IST2020-11-04T18:03:02+5:302020-11-04T18:03:02+5:30

Handed over members of PFI in custody of STF, hearing on bail applications on Thursday | पीएफआई के कथित सदस्यों को एसटीएफ की हिरासत में सौंपा, जमानत अर्जियों पर सुनवाई बृहस्पतिवार को

पीएफआई के कथित सदस्यों को एसटीएफ की हिरासत में सौंपा, जमानत अर्जियों पर सुनवाई बृहस्पतिवार को

मथुरा, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में जिला न्यायाधीश ने देशद्रोह के आरोपी पापुलर फ्रण्ट आफ इंडिया (पीएफआई) के चार कथित सदस्यों को पूछताछ के वास्ते 48 घंटे के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंपने की अनुमति दे दी है। वहीं चार में से तीन आरोपियों की जमानत अर्जियों पर सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (दशम) ने बृहस्पतिवार का दिन तय किया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक मामले) शिवराम सिंह तरकर ने बताया, ‘‘एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक राकेश पालीवाल द्वारा जिला न्यायाधीश अदालत में पीएफआई सदस्यों के मामले में पेश की गई अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर ने बुधवार को अगले 48 घंटे के लिए पुलिस ‘कस्टडी रिमांड’ पर एसटीएफ को सौंपने का आदेश दिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘एसटीएफ को यह रिमांड अनुमति शुक्रवार शाम पांच बजे तक के लिए मिली है।’’

उन्होंने यह भी बताया कि अदालत ने इनमें से तीन आरोपियों अतीकुर्रहमान, मोहम्मद आलम व मसूद अहमद की जमानत अर्जियों पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार का दिन मुकर्रर किया है। उन्होंने बताया कि वहीं चौथे आरोपी कप्पन सिद्दीकी की ओर से ऐसी कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई है।

बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी पैरवी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चारों आरोपियों को तब गिरफ्तार किया गया था जब वे उस दलित युवती के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे जिससे कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। युवती की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Web Title: Handed over members of PFI in custody of STF, hearing on bail applications on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे