एचएएल वर्ष 2022-23 तक पहले चार एलयूएच का निर्माण करेगा: सरकार
By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:41 IST2021-11-29T21:41:41+5:302021-11-29T21:41:41+5:30

एचएएल वर्ष 2022-23 तक पहले चार एलयूएच का निर्माण करेगा: सरकार
नयी दिल्ली, 29 नवंबर सरकारी उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) वर्ष 2022-23 तक सीमित श्रृंखला के उत्पादन के तहत चार हल्के हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का निर्माण करेगी।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि वर्ष 2023-24 तक आठ और एलयूएच बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शुरुआती चार हेलीकॉप्टर के कोटे में से दो-दो भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के पास जाएंगे, जबकि दोनों बलों को सीमित श्रृंखला के उत्पादन के दूसरे किश्त में से चार-चार एलयूएच मिलेंगे।
इस महीने की शुरुआत में, रक्षा मंत्रालय ने एचएएल से लगभग 1,500 करोड़ रुपये में 12 एलयूएच की खरीद को मंजूरी दी थी।
एलयूएच को सशस्त्र बलों द्वारा संचालित किए जा रहे चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के पुराने बेड़े के प्रतिस्थापन के रूप में डिजाइन और विकसित किया गया है।
स्वदेशी रूप से विकसित एलयूएच 3-टन श्रेणी में एक नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है जिसमें मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले (एमएफडी) के साथ ग्लास कॉकपिट जैसी अत्याधुनिक तकनीक है और यह सिंगल टर्बोशाफ्ट इंजन द्वारा संचालित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।