मप्र में शुक्रवार रात को कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:05 IST2021-03-20T18:05:17+5:302021-03-20T18:05:17+5:30

Hail showers in Madhya Pradesh with rain in many districts on Friday night | मप्र में शुक्रवार रात को कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

मप्र में शुक्रवार रात को कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

भोपाल, 20 मार्च मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात को हुई बारिश के बाद शनिवार की सुबह मौसम में कुछ ठंढक रही । शुक्रवार की रात को प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी और तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई है ।

विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि रायसेन और भोपाल में क्रमश: 13.2 मिलीमीटर और 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, उज्जैन और बुरहानपुर समेत 16 जिलों में पिछले 24 घंटों में ओलावृष्टि के साथ आंधी भी आयी ।

उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान बालाघाट जिले के मलाजखंड में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि गर्मियों की शुरुआत की बाद यह दूसरा मौका है जब राज्य में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hail showers in Madhya Pradesh with rain in many districts on Friday night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे