हैक हुआ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का फेसबुक पेज, हैकर ने बदला पेज का नाम

By रुस्तम राणा | Updated: December 2, 2021 15:17 IST2021-12-02T15:01:53+5:302021-12-02T15:17:53+5:30

हैकर्स ने उनके फेसबुक फेज का नाम 'डर्मलियाना' (Dermalyana) कर दिया गया है जो एक ऑस्ट्रेलिया का स्किनकेयर एंड वेलनेस ब्रांड का नाम है।

Hackers take control of Congress leader Kapil Sibal’s Facebook page | हैक हुआ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का फेसबुक पेज, हैकर ने बदला पेज का नाम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल का फेसबुक पेज हैकर्स के कब्जे में है। हैकर्स ने उनके फेसबुक फेज का नाम 'डर्मलियाना' (Dermalyana)कर दिया गया है।

Highlightsहैकर ने एक ऑस्ट्रेलियन ब्रांड के नाम बदला उनके पेज का नाम पेज से किए कंपनी के दो प्रमोशनल पोस्ट्स

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल का फेसबुक पेज हैकर के कब्जे में है। हैकर ने उनके फेसबुक फेज का नाम 'डर्मलियाना' (Dermalyana)कर दिया गया है जो एक ऑस्ट्रेलिया का स्किनकेयर एंड वेलनेस ब्रांड का नाम है। हैकर ने फेसबुक पेज का नाम बदलने के साथ साथ कंपनी के स्किनकेयर उत्पादों के लिए प्रचार संदेश भी पोस्ट किया है। हालांकि हैकर्स ने उनके फोटो में जरा भी बदलाव नहीं किया है।

आपको बता दें कि बीते 29 नवंबर को हैकर ने कांग्रेस नेता के फेसबुक पेज का नाम बदल दिया गया था, लेकिन 2 दिसंबर को ही कपिल सिब्बल के फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने वाली टीम ने पेज को अपने नियंत्रण में ले लिया। हालाँकि, तब तक पेज पर स्किनकेयर उत्पादों से संबंधित रैंडम पोस्ट और वीडियो सामने आ चुके थे।

सिब्बल के वेरिफाइड फेसबुक पेज को साल 2014 में क्रिएट किया गया था। हालांकि लंबे समय से उनका यह फेसबुक पेज निष्क्रिय है। अप्रैल 2019 में इस पेज पर आखिरी पोस्ट की गई थी। यह भी संभव है कि हैकर्स ने पिछली पोस्ट को डिलीट कर दिया हो। उनके पेज में दो पोस्ट 'डर्मलियाना' से संबंधित थे। पहली पोस्ट में एक महिला की तस्वीर कंपनी के प्रोडक्ट्स के साथ थी। पोस्ट में लिखा था, "ऑस्ट्रेलियाई निर्मित स्किनकेयर और वेलनेस ब्रांड डर्मालियाना आप सभी के लिए एक विशेष उपहार की पेशकश करता है जब हमें आपका ईमेल हमारी वेबसाइट पर पंजीकृत के रूप में प्राप्त होता है।" इस पोस्ट में कंपनी की वेबासाइट भी लिखी है।

वहीं दूसरी पोस्ट पहली पोस्ट के एक घंटे बाद प्रकाशित हुई थी। इसमें एक संभावित टिक टॉक वीडियो था जो जिसे एक कंपनी का प्रमोशन वीडियो कहा जा सकता है। पोस्ट में लिखा था, "डर्मालियाना का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद और इसके बारे में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Web Title: Hackers take control of Congress leader Kapil Sibal’s Facebook page

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे