सुबह की सैर, जिम और मछली बाजार जाने के साथ हासन ने दक्षिण कोयंबटूर में प्रचार शुरू किया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:01 IST2021-03-16T16:01:33+5:302021-03-16T16:01:33+5:30

Haasan started campaigning in South Coimbatore with a morning walk, gym and going to the fish market | सुबह की सैर, जिम और मछली बाजार जाने के साथ हासन ने दक्षिण कोयंबटूर में प्रचार शुरू किया

सुबह की सैर, जिम और मछली बाजार जाने के साथ हासन ने दक्षिण कोयंबटूर में प्रचार शुरू किया

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 16 मार्च मक्कल नीथि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने अपने चुनावी क्षेत्र कोयंबटूर दक्षिण में मंगलवार तड़के चुनाव प्रचार शुरू किया और मतदाताओं से बातचीत की।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हासन ने सुबह की शुरुआत शहर के पॉश इलाके रेस कोर्स रोड पर रहने वालों से मुलाकात के साथ की। वहां उन्होंने सुबह की सैर और जॉगिंग करने वालों के साथ चर्चा की।

उसके बाद 66 वर्षीय अभिनेता रामनाथपुरम के एक जिम में गए जहां उन्होंने तमिलनाडु की परंपरागत लाठी भांजने की कला ‘सिलमबट्टम’ का प्रदर्शन किया। इस जिम की स्थापना फिल्म निर्माता दिवंगत सैंडो एमएमए चिन्नपा थेवर ने किया है।

वहां से हासन टपरी (सड़क किनार बनी चाय की दुकान) पर पहुंचे, वहां लोगों की समस्याएं जानीं और समर्थन मांगा।

विभिन्न समुदाय के लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत वह उक्कदम स्थित मछली बाजार भी गए और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।

इसबीच, कोयंबटूर आभूषण निर्माण एसोसिएशन ने हासन को एक ज्ञापन सौंप कर यहां स्वर्ण आभूषण पार्क की स्थापना सहित अन्य मांगें रखीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haasan started campaigning in South Coimbatore with a morning walk, gym and going to the fish market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे