गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामला: एसआईटी ने फरीदकोट अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया
By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:01 IST2021-07-09T23:01:26+5:302021-07-09T23:01:26+5:30

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामला: एसआईटी ने फरीदकोट अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया
चंडीगढ, नौ जुलाई पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में फरीदकोट अदालत में प्रथम आरोपपत्र दाखिल किया है।
एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस महानिरीक्षक एस पी एस परमार ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के एक मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चालान दाखिल किया गया है।
गौरतलब है कि फरीदकोट जिले के बरगारी में 12 अक्टूबर 2015 को सिखों के पवित्र ग्रंथ के फटे हुए पन्ने पाये गये थे।
अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई तय की है। परमार ने बताया कि सभी छह आरोपियों को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।