दादरी में 31 अक्टूबर को गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत होगी

By भाषा | Updated: October 30, 2021 14:07 IST2021-10-30T14:07:50+5:302021-10-30T14:07:50+5:30

Gurjar Swabhiman Mahapanchayat will be held in Dadri on October 31 | दादरी में 31 अक्टूबर को गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत होगी

दादरी में 31 अक्टूबर को गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत होगी

नोएडा, 30 अक्टूबर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी अनंतराम तंवर ने बताया कि 31 अक्टूबर को दादरी में गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत होने वाली है।

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में तंवर ने कहा कि महापंचायत में आगे के कदमों पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने का हिसाब वोट पर चोट करके लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महापंचायत में देश भर के गुर्जर समुदाय के लोग एकत्र होंगे। प्रत्येक पार्टी के जनप्रतिनिधियों व संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। समिति के सदस्य और भारतीय सेना संगठन के संयोजक मुखिया गुर्जर ने बताया कि सरदार पटेल जयंती पर महापंचायत होगी।

महापंचायत के आयोजक रविंद्र भाटी ने बताया कि सात नवंबर को मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का विरोध किया जाएगा। इस दौरान चौधरी रणबीर चंदेला ने शिलापट्ट पर अधिकृत रूप से गुर्जर शब्द जोड़ने की मांग की।

वहीं, महापंचायत को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस के अधिकारी महापंचायत में आने वाली भीड़ का आकलन करने में जुटे हैं।

दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 सितंबर को किया था। प्रतिमा के शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द लिखने और हटाने को लेकर गुर्जर समुदाय तथा राजपूत समुदाय के बीच विवाद है। दोनों समुदाय के लोग सम्राट मिहिर भोज को अपना वंशज बताते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurjar Swabhiman Mahapanchayat will be held in Dadri on October 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे