दिल्ली: गुजरात की ये कंपनी 'सेंट्रल विस्टा' को देगी नया रूप, रायसीना पहाड़ी के आसपास बदल जाएगा स्वरूप

By भाषा | Updated: October 25, 2019 19:24 IST2019-10-25T19:24:04+5:302019-10-25T19:24:04+5:30

इस परियोजना के तहत कंपनी सेंट्रल विस्टा और संसद भवन के नवीनीकरण के लिए वास्तु और इंजीनियरिंग कामकाज की रुपरेखा और एक साझा केंद्रीय सचिवालय विकसित करने के लिए परामर्श देगी।

Gujrat based architecture firm HCP Designs wins bid for central vista revamp | दिल्ली: गुजरात की ये कंपनी 'सेंट्रल विस्टा' को देगी नया रूप, रायसीना पहाड़ी के आसपास बदल जाएगा स्वरूप

दिल्ली: गुजरात की ये कंपनी 'सेंट्रल विस्टा' को देगी नया रूप, रायसीना पहाड़ी के आसपास बदल जाएगा स्वरूप

Highlightsअहमदाबाद की ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ को मिली जिम्मेदारीरायसीना पहाड़ी के आसपास के सरकारी भवनों और संसद भवन के नवीनीकरण की परियोजना

देश की सत्ता का केंद्र मानी जाने वाली रायसीना पहाड़ी के आसपास के सरकारी भवनों और संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) के नवीनीकरण की परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर अहमदाबाद की ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ को चुना गया है। इसके लिए बोलियां मंगायी गयी थी जिसमें इसकी बोली विजयी रही।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना के तहत कंपनी सेंट्रल विस्टा और संसद भवन के नवीनीकरण के लिए वास्तु और इंजीनियरिंग कामकाज की रुपरेखा और एक साझा केंद्रीय सचिवालय विकसित करने के लिए परामर्श देगी।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट’ पूर्व में कई योजनाओं पर काम कर चुकी है। यह कंपनी इससे पहले साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना में भी शामिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर यहां एक बड़े कार्यक्रम में शरीक हुए थे। सिंह ने कहा, 'एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट को इस परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर चुना गया है।' 

उन्होंने कहा कि बोली का चयन करने में 80 प्रतिशत भारांश गुणवत्ता और 20 प्रतिशत वित्त को दिया गया। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में दो सितंबर को बोलियां आमंत्रित की थी। 

Web Title: Gujrat based architecture firm HCP Designs wins bid for central vista revamp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे