पलामू में गुजरात की विवाहिता संदिग्ध अवस्था में मृत मिली

By भाषा | Updated: February 18, 2021 00:27 IST2021-02-18T00:27:56+5:302021-02-18T00:27:56+5:30

Gujarat's marriage in Palamu found dead in suspicious condition | पलामू में गुजरात की विवाहिता संदिग्ध अवस्था में मृत मिली

पलामू में गुजरात की विवाहिता संदिग्ध अवस्था में मृत मिली

मेदिनीनगर, 17 फरवरी झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में गुजरात की एक विवाहिता संदिग्ध अवस्था में बुधवार को मृत मिली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल कुमारी के तौर पर हुई है। वह गुजरात के कलगांव की रहने वाली थी और अभिषेक पासवान से प्रेम विवाह कर यहां पलामू के अलीनगर में रह रही थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक पासवान के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि काजल कुमारी ने स्वयं फांसी लगाकर घर में आत्महत्या की है ।

इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की नहीं की गई है।

पुलिस ने मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat's marriage in Palamu found dead in suspicious condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे