गुजरात : ग्राम सरपंच रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:13 IST2021-06-28T17:13:04+5:302021-06-28T17:13:04+5:30

गुजरात : ग्राम सरपंच रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
वलसाड, 28 जून गुजरात के वलसाड जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एससीबी) ने सोमवार को एक ग्राम सरपंच को कथित तौर पर 48,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सरपंच ने एक ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर धन जारी करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने हाल ही में करजुन गांव में सड़क निर्माण कार्य पूरा किया था और उसे चेक जारी करने के लिए मंजूरी मिल गई थी, लेकिन राशि जारी करने के लिए सरपंच के हस्ताक्षर की जरूरत थी।
उन्होंने बताया कि सरपंच ने चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए ठेकेदार से शुरूआत में कथित तौर पर 70,000 रुपये मांगे थे, लेकिन वह 48,000 रुपये में मान गया था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसीबी ने सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।