गुजरात : 25 जुलाई को दुकानदारों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: July 22, 2021 21:49 IST2021-07-22T21:49:03+5:302021-07-22T21:49:03+5:30

Gujarat: Special Kovid-19 vaccination campaign for shopkeepers on July 25 | गुजरात : 25 जुलाई को दुकानदारों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान

गुजरात : 25 जुलाई को दुकानदारों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान

अहमदाबाद, 22 जुलाई गुजरात सरकार के पास कोविड-19 रोधी टीके की 15 लाख से अधिक खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं, इसको ध्यान में रखते हुए दुकानदारों और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए 25 जुलाई को एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि होटल, मॉल, दुकानों, सैलून और रेस्तरां के व्यवसाय से जुड़े लोगों को 31 जुलाई तक कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाना आवश्यक है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले नितिन पटेल ने कहा, ''राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 3.01 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। हमारे अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त खुराकें भेजी थीं, जिसके परिणामस्वरूप हमारे पास टीके की 15.18 लाख खुराकों का स्टॉक उपलब्ध है। हमें प्रति दिन टीके की करीब 2.5 लाख खुराकें मिल रही हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानदारों के अलावा कोचिंग सेंटरों के शिक्षण कर्मचारी, पुस्तकालय कर्मचारी, राज्य बस परिवहन निगम के चालक और संवाहक, सिनेमाघरों में काम करने वाले लोग और खिलाड़ी भी रविवार को टीका लगवा सकेंगे। इस अभियान के तहत कुल 1800 केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Special Kovid-19 vaccination campaign for shopkeepers on July 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे