Covid-19 in Gujarat: गुजरात में संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार, एक दिन में सामने आए 256 नए मामले

By सुमित राय | Updated: April 25, 2020 21:06 IST2020-04-25T20:58:34+5:302020-04-25T21:06:39+5:30

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3071 हो गई।

Gujarat reports 256 new COVID-19 cases, taking the tally to 3071 | Covid-19 in Gujarat: गुजरात में संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार, एक दिन में सामने आए 256 नए मामले

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3071 हो गई है।

Highlightsमहाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है।गुजरात में शुक्रवार को 6 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या 133 हो गई।

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 256 नए मामले सामने आए। इसके बाद गुजराज में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गई, जबकि शुक्रवार को 6 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या 133 हो गई।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, "गुजरात में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 3071 हो गई। शुक्रवार को छह लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 133 पहुंच गई है।"

देशभर में करीब 25 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैल चुका है और अब तक 24942 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 779 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5209 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 18953 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में मुंबई व पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 7628 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 323 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 957 लोग ठीक भी हुए हैं।

गुजरात में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुजरात से सामने आए हैं और यह दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 3071 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 133 लोगों की जान जा चुकी है और 282 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली-राजस्थान में भी 2 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली और राजस्थान में भी कोरोना वायरस के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 2514 और राजस्थान में 2034 कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आए हैं। दिल्ली में 53 लोगों की मौत हुई है और 857 ठीक हुए हैं, जबकि राजस्थान में 27 की मौत हुई है और 230 लोग ठीक हुए हैं।

Web Title: Gujarat reports 256 new COVID-19 cases, taking the tally to 3071

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे