गुजरात: अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते मरीजों को भर्ती होने के लिए इंतजार करना पड़ा

By भाषा | Updated: April 25, 2021 00:58 IST2021-04-25T00:58:23+5:302021-04-25T00:58:23+5:30

Gujarat: Patients have to wait for admission due to run out of oxygen in the hospital | गुजरात: अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते मरीजों को भर्ती होने के लिए इंतजार करना पड़ा

गुजरात: अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते मरीजों को भर्ती होने के लिए इंतजार करना पड़ा

वडोदरा, 24 अप्रैल गुजरात के वडोदरा में शनिवार को सरकारी सर सायाजी जनरल अस्पताल के बाहर कई कोविड-19 मरीजों को भर्ती होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा क्योंकि वहां ऑक्सीजन खत्म हो गई थी।

एक अधिकारी ने कहा कि यह अस्थायी समस्या थी क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों को दोबारा भरने के लिए भेजा गया था।

एक मरीज के परिजन ने कहा, ''ऑक्सीजन की आपूर्ति पिछले कुछ घंटों से बाधित है। नए मरीजों को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा बल्कि उन्हें एम्बुलेंस में ही इंतजार करने को कहा जा रहा है।''

उन्होंने दावा किया कि ऐसी ही करीब आठ एम्बुलेंस में मरीज इंतजार कर रहे हैं।

परिजन ने दावा किया कि सरकारी अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही मरीजों को भर्ती किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Patients have to wait for admission due to run out of oxygen in the hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे