गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद राजद ने मीडिया पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखी ये बात

By एस पी सिन्हा | Published: October 31, 2022 02:19 PM2022-10-31T14:19:57+5:302022-10-31T14:19:57+5:30

गुजरात के मोरबी में पुल गिरने के हादसे को लेकर राजद ने भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही पार्टी ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए।

Gujarat Morbi bridge collapse RJD targeted media, also attacks BJP | गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद राजद ने मीडिया पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखी ये बात

गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद राजद ने मीडिया पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

पटना: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने पुल के गिरने से बडे पैमाने पर हुई मौत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही राजद की ओर स मीडिया की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। लालू यादव की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो? 

राजद ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि 'गुजरात में पुल गिरने से 140 निर्दोष लोगों की हत्या हो गई, लेकिन भ्रष्टाचार और मौतों पर गोदी मीडिया में सन्नाटा है क्योंकि वहां 27 सालों से भाजपा सरकार है। गोदी मीडिया मोदी-शाह के गृह राज्य में कोई दोष और अवगुण तो देखेगी नहीं? कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो?' 

राजद ने कहा कि अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में होती तो अब तक मीडिया में तूफान आ चुका होता? गोदी मीडिया उन राज्यों की सरकारों की जिम्मेवारी तय कर इस्तीफा मांग रही होती। दो टके के विश्लेषक अपना फूहड़ ज्ञान बांट रहे होते। लेकिन चूंकि गुजरात में 27 सालों से BJP सरकार है इसलिए सब बिकाऊ लोग मौन है। साहब जी, कुछ ड्रोन गुजरात भी भेज देते जहां एक केबल पुल के टूटने से 140 लोगों की हत्या हुई। जो मर्जी मुंह में आता है बोल बक देते है धरातल पर कुछ होता नहीं है और ना ही इनके रहते होना है।

Web Title: Gujarat Morbi bridge collapse RJD targeted media, also attacks BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे