गुजरात: मेवानी समर्थकों ने सचिवालय की तरफ मार्च निकालने की कोशिश की, कई हिरासत में लिए गए
By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:16 IST2021-03-23T20:16:26+5:302021-03-23T20:16:26+5:30

गुजरात: मेवानी समर्थकों ने सचिवालय की तरफ मार्च निकालने की कोशिश की, कई हिरासत में लिए गए
गांधीनगर, 23 मार्च गांधीनगर में पुलिस ने मंगलवार को निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की ओर से आहूत सचिवालय मार्च के दौरान उनके कई समर्थकों को हिरासत में लेते हुए उनके प्रयास को विफल कर दिया। यह मार्च एक दलित व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में आहूत किया गया था।
मेवानी ने अमराभाई बोरिचा को ‘न्याय’ दिलाने के लिए सचिवालय परिसर में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की थी। बोरिचा की हत्या पुलिस उप निरीक्षक की कथित मौजूदगी में दो मार्च को भावनगर जिले के सनोदर गांव में एक भीड़ ने कर दी थी।
दोपहर में मेवानी और अन्य लोग गांधीनगर के सेक्टर 21 में विधायक क्वार्टर में जमा हुए और नारेबाजी शुरू की।
पुलिस उपाधीक्षक एम के राणा ने कहा, ‘‘ जैसे ही उन्होंने सचिवालय की तरफ बढ़ना शुरू किया। पुलिस ने करीब 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। मेवानी को हिरासत में नहीं लिया गया, क्योंकि विधानसभा का सत्र चल रहा है।’’
पुलिस उप निरीक्षक की गिरफ्तारी की मांग करने पर मेवानी को पिछले सप्ताह दो बार विधानसभा से बाहर किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।