मुंबई में चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात का व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:27 IST2021-11-04T18:27:24+5:302021-11-04T18:27:24+5:30

Gujarat man arrested in connection with seizure of heroin worth Rs 4 crore in Mumbai | मुंबई में चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात का व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में गुजरात का व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, चार नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई हवाई अड्डा के पास कार्गो परिसर से चार करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त होने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई को उपनगरीय मुंबई के सहार में अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल में एक पार्सल में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कांफ्रेंस हॉल में तलाशी ली गई, जहां एनसीबी अधिकारियों ने एक पैकेट में 700 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया, जो हेरोइन बताया जाता है और उसकी कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और गुजरात के वड़ोदरा निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद को बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई बुलाया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat man arrested in connection with seizure of heroin worth Rs 4 crore in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे