गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : वोटों की गिनती मंगलवार को होगी

By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:52 IST2021-03-01T20:52:48+5:302021-03-01T20:52:48+5:30

Gujarat Local Body Election: Counting of votes to be held on Tuesday | गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : वोटों की गिनती मंगलवार को होगी

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : वोटों की गिनती मंगलवार को होगी

अहमदाबाद, एक मार्च गुजरात में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती मंगलवार को होगी।

चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सोमवार को जारी किए।

रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर आज फिर से वोट डाले गए।

अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Local Body Election: Counting of votes to be held on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे