गुजरात: सरकारी अस्पताल का एचआर मैनेजर, सुपरवाइजर यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:05 IST2021-06-23T15:05:24+5:302021-06-23T15:05:24+5:30

Gujarat: HR manager, supervisor of government hospital arrested for sexual harassment | गुजरात: सरकारी अस्पताल का एचआर मैनेजर, सुपरवाइजर यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

गुजरात: सरकारी अस्पताल का एचआर मैनेजर, सुपरवाइजर यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

जामनगर, 23 जून गुजरात के जामनगर में एक सरकारी अस्पताल के एचआर मैनेजर तथा एक सुपरवाइजर को एक महिला कर्मचारी पर कथित तौर पर यौन संबंध कायम करने का दबाव बनाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक नीतेश पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। अस्पताल में संविदा पर काम करने वाली कुछ महिला कर्मियों ने एक हफ्ता पहले कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोपों की जांच के आदेश दिए थे।

पांडे ने बताया, ‘‘प्राथमिकी में नाम दर्ज किए जाने के बाद हमने अस्पताल के मानव संसाधन प्रबंधक और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी मंगलवार को जामनगर ‘बी’ संभाग के थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच चल रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग) और 354-ए (यौन संबंध का दबाव बनाना) समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में संविदा पर काम करने वाली कुछ महिलाओं ने 16 जून को आरोप लगाया था उनके पर्यवेक्षकों ने उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था लेकिन जब उन्होंने इससे इनकार किया तो वरिष्ठों ने उन्हें नौकरी से हटा दिया। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। राज्य महिला आयोग ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: HR manager, supervisor of government hospital arrested for sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे