'गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं,' अहमदाबाद जनसभा में बोले राहुल गांधी
By रुस्तम राणा | Updated: September 5, 2022 16:07 IST2022-09-05T15:39:16+5:302022-09-05T16:07:23+5:30
राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार को निशाना साधते हुए कहा, गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है।

'गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं,' अहमदाबाद जनसभा में बोले राहुल गांधी
अहमदाबाद: गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और जमकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। बीजेपी एक तरफ उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाती है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम करती है जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार की सत्ता संभालती है तो वे किसानों के 3 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ कर देंगे।
वहीं राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार को निशाना साधते हुए कहा, गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका क्या कारण है? हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं।
Gujarat has become the centre of drugs. All drugs are moved from Mundra port but your govt doesn't take any action...This is Gujarat model...Gujarat is one state where you've to take permission before protesting;permission from those against whom protest will be done:Rahul Gandhi pic.twitter.com/nNsX3dTZFq
— ANI (@ANI) September 5, 2022
जनता से चुनावी वादा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। उन्होंने कहा, हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा
अपने चुनावी भाषण में उन्होंने कहा, मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं। उन्होंने कहा हमारी सरकार का गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।