गुजरात सरकार ने कोविड मौतों के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की : कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:32 IST2021-12-15T17:32:01+5:302021-12-15T17:32:01+5:30

Gujarat government tampered with data on Covid deaths: Congress | गुजरात सरकार ने कोविड मौतों के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की : कांग्रेस

गुजरात सरकार ने कोविड मौतों के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की : कांग्रेस

अहमदाबाद, 15 दिसंबर गुजरात कांग्रेस ने बुधवार को राज्य सरकार पर कोविड-19 से हुयी मौत के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और वास्तविक आंकड़ों को एकत्र करने के लिये उचित प्रणाली बनाने और महामारी के कारण मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा कि सरकार ने यह स्वीकार किया है कि इसने कोविड-19 से मरने वाले 22 हजार लागों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया है, जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक मरने वाले लोगों की संख्या 10100 है ।

ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस अतीत में भी कह चुकी है कि गुजरात में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख के आस पास है और पार्टी अब भी इस पर कायम है ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार कोविड से हुयी मौत का वास्तविक आंकड़ा एकत्र करने से बच रही है, क्योंकि इससे कोविड-19 संकट से निपटने के ‘‘गुजरात मॉडल’’ की सच्चाई सामने आ जायेगी ।

ठाकोर ने दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार ने कोविड-19 से हुयी मौत के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की है। इसने जानबूझकर वास्तविक मौत के आंकड़े एकत्र करने और सभी लाभार्थियों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था नहीं बनायी है। सरकार को इस बात का डर है कि इस तरह की जानकारी से उसकी असली मंशा और कोविड​​-19 संकट को संभालने में इसकी विफलता उजागर हो जाएगी ।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्रियों से अनुरोध करते हैं कि कोविड​​-19 के कारण मरने वालों की वास्तविक संख्या एकत्र करने के लिए एक प्रणाली बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा मिले। राज्य सरकार ने इस मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ नहीं निपटाया।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 48 हजार परिवारों से फॉर्म प्राप्त किए हैं, और पार्टी के सदस्यों ने राज्य में एक लाख ऐसे परिवारों से मुलाकात की है, जिनके परिजनों की मौत कोविड-19 से हुयी है ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए अपना अभियान जारी रखेगी कि सभी पात्र परिवारों को उचित मुआवजा मिले।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर सभी प्रभावितों को मुआवजा देने से इंकार करती है तो पार्टी इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government tampered with data on Covid deaths: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे