गुजरात सरकार ने शुरू की तूफान प्रभावित इलाकों में नुकसान की समीक्षा
By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:16 IST2021-05-21T19:16:25+5:302021-05-21T19:16:25+5:30

गुजरात सरकार ने शुरू की तूफान प्रभावित इलाकों में नुकसान की समीक्षा
अहमदाबाद, 21 मई गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान ताउते से प्रभावित हुए जिलों में फसलों सहित जान-माल के नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को एक व्यापक सर्वेक्षण अभियान शुरू कर दिया।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
इस सर्वेक्षण अभियान के तहत भावनगर, गिर-सोमनाथ, अमरेली और अन्य जिलों में स्थानीय प्रशासन ने उन लोगों को वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिन्हें सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया था। इसके अलावा तूफान के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को भी वित्तीय मदद दी जा रही है।
भावनगर के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने कहा, ‘‘ सरकार की घोषणा के मुताबिक भावनगर जिले में तूफान के कारण हुए जान-माल के नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है। तूफान के कारण मारे गए लोगों के परिजनों तथा घायलों को वित्तीय मदद देने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ’’
भावनगर के अलावा गिर-सोमनाथ, सुरेन्द्रनगर, बोटाड और अहमदाबाद जिले में भी तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 79 लोगों की मौत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था जिसके बाद केन्द्र की ओर से राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की गयी।
राज्य सरकार ने तूफान के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।