गुजरात सरकार ने चोटिला हिल तक रोपवे बनाने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:40 IST2021-04-02T15:40:21+5:302021-04-02T15:40:21+5:30

Gujarat government approves construction of ropeway till Chotila Hill | गुजरात सरकार ने चोटिला हिल तक रोपवे बनाने की मंजूरी दी

गुजरात सरकार ने चोटिला हिल तक रोपवे बनाने की मंजूरी दी

अहमदाबाद, दो अप्रैल गुजरात सरकार ने राज्य के सुरेंद्रनगर जिले में स्थित चोटिला हिल पर रोपवे बनाने की मंजूरी दे दी है जहां पर देवी चामुंडा का प्रसिद्ध मंदिर है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुजरात में पहाड़ों पर स्थित तीर्थ स्थलों तक पहुंचने के लिए यह चौथी रोपवे परियोजना है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को जानकारी दी थी कि चोटिला हिल पर रोपवे बनाने की मंजूरी दे दी गई है।

राज्य सरकार ने विज्ञप्ति में बताया कि परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एजेंसी नियुक्त कर दी गई है और परियोजना को लागू करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

इससे पहले गुजरात में अम्बाजी, पावागढ़ और गिरनार तीर्थस्थलों पर रोपवे स्थापित किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि रोपवे से इन तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है और चोटिला हिल पर भी रोपवे से आगंतुकों की संख्या बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल चोटिला आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government approves construction of ropeway till Chotila Hill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे