गुजरात सरकार ने ईद-ए-मिलाद के जुलूसों को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी

By भाषा | Updated: October 17, 2021 19:11 IST2021-10-17T19:11:10+5:302021-10-17T19:11:10+5:30

Gujarat government allows Eid-e-Milad processions with some restrictions | गुजरात सरकार ने ईद-ए-मिलाद के जुलूसों को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी

गुजरात सरकार ने ईद-ए-मिलाद के जुलूसों को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी

अहमदाबाद, 17 अक्टूबर गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए कुछ प्रतिबंधों के साथ 19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद के जुलूस निकालने की रविवार को अनुमति दे दी।

राज्य के गृह विभाग ने दिशानिर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस्लाम के अंतिम पैगंबर, पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर मंगलवार को मनाए जाने वाली ईद-ए-मिलाद के प्रत्येक जुलूस में 15 से अधिक लोगों और एक से ज्यादा वाहन की अनुमति नहीं होगी।

दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि राज्य के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू के मद्देनजर केवल दिन के समय ही जुलूस निकाला जा सकता है। सरकार ने कहा है कि जुलूस की आवाजाही उनके इलाकों तक ही सीमित रहनी चाहिए ताकि वे कम से कम समय में पूरी हो सकें।

जुलूस और त्योहार के आयोजन के समय कोविड-19 के संदर्भ में मास्क पहनने, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। गृह विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद मनाई जाएगी। सरकार ने यह निर्णय राज्य के गृह विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों पर गौर करते हुए लिया है, जिसमें जुलूस निकालने और उस दिन अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति का अनुरोध किया गया है।’’

इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने आठ शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़ और भावनगर में रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच लागू रात्रि कर्फ्यू को 10 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government allows Eid-e-Milad processions with some restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे