गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 17:16 IST2020-11-18T17:16:15+5:302020-11-18T17:16:15+5:30

Gujarat: Four people of the same family die in a road accident | गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सुरेन्द्रनगर, 18 नवंबर गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में बुधवार की सुबह राजकीय राजमार्ग पर कार के पेड़ से टकराने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लखतर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कार चला रहे परिवार के एक सदस्य का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिसके चलते कार लखतर-वाधवन राजकीय राजमार्ग पर कोठारिया गांव के निकट एक पेड़ से टकरा गई।

अधिकारी ने कहा कि दंपत्ति, उनकी 17 वर्षीय बेटी और बुजुर्ग मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय बेटे को चोटें आई हैं और उसे सुरेन्द्रनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि लखतर कस्बे के रहने वाला यह परिवार मंदिर दर्शन के लिये भागुड़ा गांव गया था और दुर्घटना के समय घर वापस लौट रहा था।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बचाव टीम को शव निकालने के लिये गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान ललिताबेन लखतरिया (65), नवीनभाई (45), वर्षाबेन (43) और जानूबेन (17) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four people of the same family die in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे