गुजरात: फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर्ज धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:08 IST2020-12-21T15:08:06+5:302020-12-21T15:08:06+5:30

Gujarat: Four arrested in debt fraud case through fake documents | गुजरात: फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर्ज धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार

गुजरात: फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर्ज धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार

अहमदाबाद, 21 दिसंबर गुजरात में पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए एकत्र किए गए पहचान दस्तावेजों का उपयोग कर महंगे मोबाइल फोन खरीदने और उन्हें अन्य लोगों को बेचने के आरोप में एक निजी बैंक कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में गहराई से पड़ताल करने के बाद अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसी तरीके को अपनाकर अब तक करीब 10 लोगों को ठग चुके हैं।

बयान के मुताबिक, मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक पीड़ित को हाल ही में पता चला कि किसी ने उसके नाम पर 1.20 लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन खरीदे हैं और उसके बैंक खाते से मोबाइल के वास्ते लिए गए कर्ज की पहली किश्त भी कट गई है। पीडित ने कभी भी मोबाइल फोन खरीद के लिए कर्ज का आवेदन तक नहीं किया था।

इसके मुताबिक, पीड़ित ने पुलिस की अपराध शाखा के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद हुई जांच में सामने आया कि पीड़ित ने मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए जो पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज दिए थे, उसका कथित तौर पर आरोपियों ने इस धोखाधड़ी के लिए उपयोग किया।

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के दस्तावेजों के जरिए आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन खरीदने के लिए एक निजी बैंक से कर्ज लिया। आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित के फर्जी हस्ताक्षर भी किए।

बाद में आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन किसी अन्य को बेचकर प्राप्त हुई राशि को आपस में बांट लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four arrested in debt fraud case through fake documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे