गुजरात : अहमदाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण को वित्त मंत्रालय की मंजूरी

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:53 IST2021-08-05T21:53:06+5:302021-08-05T21:53:06+5:30

Gujarat: Finance Ministry approves construction of sports complex in Ahmedabad | गुजरात : अहमदाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण को वित्त मंत्रालय की मंजूरी

गुजरात : अहमदाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण को वित्त मंत्रालय की मंजूरी

अहमदाबाद, पांच अगस्त केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने गुजरात के अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में खेल परिसर के निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नारनपुरा क्षेत्र में वरदान टावर के पीछे स्थित 79,500 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा। इसके निर्माण में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकेंगे। इसके निर्माण में 584 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फरवरी में अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान खेल परिसर के निर्माण के बारे में घोषणा की थी। यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा।

इस खेल परिसर में एक एक्वेटिक कॉम्पलेक्स, एक सामुदायिक खेल केंद्र, खेल उत्कृष्टता केंद्र, इनडोर मल्टी-स्पोर्ट्स क्षेत्र, फिट इंडिया क्षेत्र और आउटडोर खेल क्षेत्र होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Finance Ministry approves construction of sports complex in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे