गुजरात के जूनागढ़ जिले के खंभालिया गांव में एक मजदूर ने अपनी तीन बेटियों को कुएं में धकेलकर मार डाला। इसके बाद खुद को भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के मुताबिक लिखा कि बुधवार को एक मजदूर ने अपनी 9, 7 और 2 साल की बेटियों को कुएं में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मजदूर की पत्नी ने एक और बेटी को जन्म दिया थ। जिससे वो दुखी था। इसके बाद मजदूर ने खुद भी आत्महत्या कर ली।
उसकी तीनों बेटियों अंजलि (9), रिया (7) और जलपा (2) के शव सोलंकी के घर के पास कुएं से मिले। सोलंकी ने एक के बाद एक अपनी तीनों बेटियों को कुएं में धक्का दे दिया। उसकी पत्नी ने दस दिन पहले चौथी लड़की को जन्म दिया था, जिसकी वजह से वो काफी परेशान था। इस घटना के दौरान सोलंकी की पत्नी और जन्मी हुई बच्ची माएके में थी।