गुजरात: राजकोट जिले के गोंडल के निकट भूंकप , कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:16 IST2021-12-08T17:16:41+5:302021-12-08T17:16:41+5:30

Gujarat: Earthquake near Gondal in Rajkot district, no casualties | गुजरात: राजकोट जिले के गोंडल के निकट भूंकप , कोई हताहत नहीं

गुजरात: राजकोट जिले के गोंडल के निकट भूंकप , कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद, आठ दिसंबर गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल कस्बे में बुधवार सुबह भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसी क्षेत्र में हल्के झटके भी महसूस किये गए, जिनकी तीव्रता 2 मापी गई।

राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने पुष्टि की है कि भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप अध्ययन संस्थान (आईएसआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.4 तीव्रता थी। इसका केंद्र राजकोट जिले के गोंडल शहर से 22 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। यह पृथ्वी की सतह से लगभग सात किमी की गहराई में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Earthquake near Gondal in Rajkot district, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे