गुजरात के मुख्यमंत्री ने सुशासन सप्ताह समारोह के समापन पर राजकोट में रोड शो किया

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:48 IST2021-12-31T16:48:17+5:302021-12-31T16:48:17+5:30

Gujarat Chief Minister holds a roadshow in Rajkot at the conclusion of the Good Governance Week celebrations | गुजरात के मुख्यमंत्री ने सुशासन सप्ताह समारोह के समापन पर राजकोट में रोड शो किया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने सुशासन सप्ताह समारोह के समापन पर राजकोट में रोड शो किया

अहमदाबाद (गुजरात), 31 दिसंबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सुशासन सप्ताह समारोह के समापन के मौके पर शुक्रवार को राजकोट में एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया।

रोड शो सुबह राजकोट हवाई अड्डे से बहुत धूमधाम से शुरू हुआ और तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए धर्मेंद्रसिंहजी कॉलेज में समाप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल ने हवाई अड्डे से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि मुख्यमंत्री रोड शो के दौरान खुली जीप में अपनी सीट पर खड़े रहे।

हर्ष सांघवी, अर्जुनसिंह चौहान, बृजेश मेरजा और अरविंद रैयानी सहित राज्य के कई मंत्रियों ने भी रोड शो में हिस्सा लिया। रेस कोर्स, किसानपारा चौक और याज्ञनिक रोड से होकर गुजरते हुए रोड शो अंत में कॉलेज में मुख्य स्थल पर समाप्त हुआ।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अति विशिष्ट लोगों को ले जाने वाली लगभग 50 कारों के अलावा, कम से कम 1,000 मोटरसाइकिलें और कई पुरानी कारें भी रोड शो का हिस्सा थीं। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का अभिवादन करने के लिए उमड़ पड़े।

विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न सामाजिक एवं सहकारी संस्थाओं एवं समुदायों से जुड़े लोगों ने मार्ग में पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। पूरे मार्ग में बने 18 मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रोड शो के दौरान कुल 67 स्थानों पर पटेल का स्वागत किया गया।

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 573 नए मामले आए और राज्य ओमीक्रोन के 97 मामले सामने आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Chief Minister holds a roadshow in Rajkot at the conclusion of the Good Governance Week celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे