इंदौर के हवाई अड्डे पर सात कारतूसों के साथ पकड़ा गया गुजरात का कारोबारी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:22 IST2021-03-17T19:22:09+5:302021-03-17T19:22:09+5:30

Gujarat businessman caught at Indore airport with seven cartridges | इंदौर के हवाई अड्डे पर सात कारतूसों के साथ पकड़ा गया गुजरात का कारोबारी

इंदौर के हवाई अड्डे पर सात कारतूसों के साथ पकड़ा गया गुजरात का कारोबारी

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 मार्च गुजरात के एक कारोबारी को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात कारतूसों के साथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एयरोड्रम पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सात कारतूसों के साथ पकड़े गए शख्स की पहचान ए. राजेश विट्ठलदास के रूप में हुई है। वह गुजरात का रहने वाला है और कारोबार के सिलसिले में इंदौर आया था।

उन्होंने बताया, "हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सात कारतूसों से भरी मैगजीन राजेश के कब्जे से बरामद की, जब वह अहमदाबाद की एक उड़ान से घर लौटने वाला था।"

थाना प्रभारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपी के पास हालांकि पिस्तौल का गुजरात से जारी वैध लाइसेंस है। लेकिन उसके पास पिस्तौल नहीं पाई गई और उसका दावा है कि उसके हैंड बैग में कारतूस गलती से रह गए थे।

इस बीच, स्थानीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि विमान तल पर यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान राजेश के हैंड बैग में कारतूस पाए गए थे। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे एयरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat businessman caught at Indore airport with seven cartridges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे