गुजरात: एटीएस ने मादक पदार्थ मामले में दोषी, बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:09 IST2021-10-03T20:09:56+5:302021-10-03T20:09:56+5:30

Gujarat: ATS arrests rape accused, convicted in drug case | गुजरात: एटीएस ने मादक पदार्थ मामले में दोषी, बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया

गुजरात: एटीएस ने मादक पदार्थ मामले में दोषी, बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद, तीन अक्टूबर गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से रविवार को बताया गया कि 2018 में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में 20 साल की सजा काट रहा था और पैरोल का उल्लंघन करने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया था।

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नडियाड की विशेष एनडीपीएस अदालत ने अनवर बेग उर्फ अनवर बंदर को मादक पदार्थ मामले में मौत की सजा सुनाई थी। 2004 में उसे 40 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। मौत की सजा को बाद में 20 साल कैद की सजा में बदल दिया गया था।

इसमें बताया गया कि बेग को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस ने बताया कि 2018 में बेग ने पैरोल का उल्लंघन किया और कथित तौर पर 16 वर्षीय लड़की का बलात्कार किया। तब से वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चकमा दे रहा है। उसे पकड़ने के लिए एजेंसियों के अधिकारी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान भी गए।

बेग के खिलाफ बलात्कार का मामला 26 जून 2018 को वडोदरा के पानीगेट थाने में दर्ज करवाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: ATS arrests rape accused, convicted in drug case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे