गुजरात: छात्रा के साथ बलात्कार, वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी गिरफ्त में
By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:22 IST2021-09-28T19:22:19+5:302021-09-28T19:22:19+5:30

गुजरात: छात्रा के साथ बलात्कार, वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी गिरफ्त में
वडोदरा, 28 सितंबर गुजरात पुलिस ने कानून की पढ़ाई कर रही 24 वर्षीय छात्रा के साथ वडोदरा में कथित तौर पर बलात्कार करने और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोपी को मंगलवार को जूनागढ़ से पकड़ लिया। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।
गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोत्री पुलिस थाने में 19 सितंबर को बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था और अब फरार आरोपी राजू भट्ट को पकड़ लिया गया है जोकि पावागढ़ के एक मंदिर का पूर्व न्यासी है। उन्होंने बताया कि मामले में सह-आरोपी अशोक जैन को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने कहा, '' कोविड जांच रिपोर्ट आने के बाद भट्ट को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया जाएगाा। पीड़िता वडोदरा के एक विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रही है और वह आरोपी जैन की चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में प्रशिक्षण ले रही थी। जैन ने सबसे पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में उसने पीड़िता को भट्ट से मिलवाया, जिसके बाद भट्ट ने भी उसका यौन शोषण किया।''
उन्होंने बताया कि बाद में भट्ट और जैन ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।