सेवाएं नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने किया सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन
By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:32 IST2021-12-25T20:32:36+5:302021-12-25T20:32:36+5:30

सेवाएं नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने किया सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों ने अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार भी अतिथि शिक्षकों की मांगों को पार्टी का समर्थन देने के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
कुमार ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी द्वारा अपने तीन चुनावी घोषणापत्रों में ऐसा करने का वादा किये जाने के बावजूद अतिथि शिक्षकों के साथ विश्वासघात किया गया है क्योंकि उन्हें नियमित नहीं किया गया है।’’
कुमार ने कहा, ‘‘सिसोदिया ने अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की थी, उन्होंने अपने आवास के बाहर प्रदर्शनकारी शिक्षकों से मिलकर सेवाएं नियमित करने की उनकी मांग को लेकर उन्हें संतुष्ट करने की जहमत भी नहीं उठायी।’’
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में घोषणा की थी कि राज्य में तदर्थ शिक्षकों को नियमित किया जाएगा, इस तथ्य को भूलकर कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षकों को केवल "धोखा" देने के लिए एवं उनके वोट पाने के लिए इसी तरह का वादा किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार को पहले दिल्ली के तदर्थ शिक्षकों को नियमित करना चाहिए, ताकि पंजाब और अन्य चुनावी राज्यों में खोखले वादे करने से पहले एक सुनहरा उदाहरण पेश किया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।