GSEB Gujarat Board (GSHSEB) HSC General Result 2018: घोषित हुए गुजरात बोर्ड 12वीं HSC (जनरल) के रिजल्ट, gseb.org पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 31, 2018 12:32 IST2018-05-31T12:25:50+5:302018-05-31T12:32:16+5:30
GSHSEB Gujarat Board General HSC Result 2018:गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने आज कक्षा 12वीं के जनरल (आर्ट और कॉमर्स) के रिजल्ट (GSHSEB Class 12th Result) जारी कर दिए हैं। इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं (HSC General ) जनरल की परीक्षा 12 मार्च से शुरू हुई और 28 मार्च तक चली। gseb.org पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं।

GSEB Gujarat Board (GSHSEB) HSC General Result 2018| Gujarat Board Class 12th General Result 2018| GSEB HSC Arts & Commerce Resu
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने आज कक्षा 12वीं के जनरल (आर्ट और कॉमर्स) के रिजल्ट (GSHSEB Class 12th Result) जारी कर दिए हैं। इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं (HSC General ) जनरल की परीक्षा 12 मार्च से शुरू हुई और 28 मार्च तक चली। छात्र अपने रिजल्ट GSEB Gujarat Board General Class 12th Result 2018) और रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट के लिए ऑफिशिल वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिजल्ट आज सुबह 7 बजे जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं के जनरल स्ट्रीम में लगभग 55 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकिस साल अंग्रेजी में लगभग 1.43 लाख छात्र पास हुए हैं। बता दें कि इस साल गुजरात बोर्ड के 12वीं जनरल और साइंस में कुल 6.9 लाख छात्र एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड थे।
Gujarat 12th HSC Result 2018 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
2. फिर रिजल्ट GSEB HSC Result 2018 / GSHSEB 12th (Arts& Commerce) Result 2018 सेक्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद कक्षा 12वीं (Gujarat Board Class 12 Genaral General ) के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट Gujarat HSC General Result / GSEB 12th Result 2018 पेज पर आ जाएगा।
गुजरात बोर्ड के बारे में
गुजरात बोर्ड का गठन 'गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1972 के तहत किया गया था। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) राज्य सरकार की एक शैक्षिक बोर्ड है जो राज्य की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के कार्यों के संचालित करता है। बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारियों में शिक्षाविद, परीक्षाएं और अनुसंधान और विकास शामिल हैं। बोर्ड गुजरात राज्य में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के पंजीकरण और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। गुजरात राज्य में यह बहुत लोकप्रिय बोर्ड है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है।