केरल में ग्रीनस्टॉर्म वैश्विक फोटो महोत्सव की शुरुआत
By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:08 IST2021-11-20T22:08:58+5:302021-11-20T22:08:58+5:30

केरल में ग्रीनस्टॉर्म वैश्विक फोटो महोत्सव की शुरुआत
कोच्चि, 20 नवंबर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के सहयोग से ग्रीनस्टॉर्म वैश्विक फोटो महोत्सव का 13वां संस्करण शनिवार को डिजिटल प्रारूप में शुरू हुआ, जिसमें 42 देशों के कुल 3,519 फोटोग्राफर हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजकों ने कहा कि प्रतिभागी इस साल के ग्रीनस्टॉर्म ग्लोबल फोटोग्राफी अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। लोग महोत्सव की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा तस्वीर के लिए ऑनलाइन वोट कर सकते हैं, और विजेताओं का चयन मतों की संख्या और निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
ग्रीनस्टॉर्म फाउंडेशन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष का विषय 'री-स्टोर ग्रीन लीनिएज' है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।