बच्ची की हत्या के मामले में दादा और चाची गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 15, 2021 14:51 IST2021-12-15T14:51:44+5:302021-12-15T14:51:44+5:30

Grandfather and aunt arrested in child murder case | बच्ची की हत्या के मामले में दादा और चाची गिरफ्तार

बच्ची की हत्या के मामले में दादा और चाची गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो माह की बच्ची की कथित रूप से हत्या के मामले में उसके दादा तथा चाची को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना तिलहर के गांव ग्वार में 29 नवंबर को उषा देवी की दो माह की बच्ची प्रज्ञा घर से अचानक गायब हो गई थी । इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी, इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की परंतु वह नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम बच्ची का शव गांव के ही एक खंडहर में देखा गया जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

बाजपेई ने बताया कि पुलिस जांच में पता लगा कि बच्ची के दादा मनेंद्र सिंह अपने बेटे की शादी से खुश नहीं थे, इसीलिए उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी, तथा इसमें बच्ची की चाची ने उनका सहयोग किया।

पुलिस ने आरोपियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grandfather and aunt arrested in child murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे