गोयल ने राज्यसभा में बाहरी लोगों को बुलाने के शरद पवार के आरोपों को खारिज किया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 18:41 IST2021-08-12T18:41:22+5:302021-08-12T18:41:22+5:30

Goyal refutes Sharad Pawar's allegations of inviting outsiders to Rajya Sabha | गोयल ने राज्यसभा में बाहरी लोगों को बुलाने के शरद पवार के आरोपों को खारिज किया

गोयल ने राज्यसभा में बाहरी लोगों को बुलाने के शरद पवार के आरोपों को खारिज किया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि राज्यसभा में विपक्षी दलों से धक्का मुक्की करने के लिये बाहरी लोगों को लाया गया था । गोयल ने कहा कि मर्शल न तो सत्ता पक्ष से होते हैं और न ही विपक्ष से तथा वास्तव में इन विपक्षी सदस्यों ने महिला मार्शल से धक्का मुक्की की ।

गोयल की यह टिप्पणी तब आई जब उनसे राकांपा नेता शरद पवार के उन आरोपों के बारे में पूछा गया कि महिला सांसदों सहित विपक्षी नेताओं के साथ धक्का मुक्की करने के लिये बाहरी लोगों को लाया गया था ।

पीयूष गोयल ने कहा कि राकांपा प्रमुख को गलत जानकारी दी गई । केंद्रीय मंत्री ने पवार से विपक्ष के उनके सहयोगियों के आचरण पर चिंतन करने का सुझाव दिया ।

गोयल अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कल कहा था कि उन्होंने अपने 55 साल की संसदीय राजनीति में ऐसे स्थिति नहीं देखी कि महिला सांसदों पर सदन के भीतर हमला किया गया हो।

इस बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘‘ मर्शल या सुरक्षाकर्मी न तो सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष से होते हैं । वे संसद भवन की सुरक्षा को देखते हैं । हमने उनकी नियुक्ति नहीं की है । ’’

उन्होंने कहा कि सभी संसद सुरक्षा सेवा के कर्मी थे और इनमें 12 महिला मार्शल और 18 पुरूष मार्शल थे ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पवार को किसी ने गलत जानकारी दी । उनके आंकड़े गलत हैं और उनके आरोप भी गलत है कि बाहर से कोई आया था । ’’

संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए कि कोई भी ऐसा करने का साहस नहीं करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal refutes Sharad Pawar's allegations of inviting outsiders to Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे