नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर केंद्र सरकार ने संग्रहालय और सांस्कृतिक क्षेत्र विकास (डीएमसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राघवेंद्र सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। आदेश में कहा गया कि सिंह का इस्तीफा आठ अक्टूबर 2021 से मंजूर किया गया है।
सिंह पश्चिम बंगाल काडर के 1983 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें सितंबर 2019 में डीएमसीएस का तीन वर्ष के लिए सीईओ बनाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।