ढाई करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति पाने पर राज्यपाल देवव्रत ने शुभावी को दी बधाई

By भाषा | Updated: March 26, 2021 16:45 IST2021-03-26T16:45:57+5:302021-03-26T16:45:57+5:30

Governor Devavrat congratulated Shubhavi on getting scholarship of Rs 2.5 crore | ढाई करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति पाने पर राज्यपाल देवव्रत ने शुभावी को दी बधाई

ढाई करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति पाने पर राज्यपाल देवव्रत ने शुभावी को दी बधाई

भिवानी, 26 मार्च गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली एकमात्र ढाई करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति के साथ वहां से कंप्यूटर विज्ञान विषय में पीएचडी की पढ़ाई करने का मौका हासिल करने वाली शुभावी आर्य को बधाई दी है।

राज्यपाल देवव्रत ने शुभावी के पिता एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को बधाई पत्र भेजा है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भी शुभावी को बधाई दी है।

शुभावी के पिता को भेजे अपने बधाई संदेश में आचार्य देवव्रत ने कहा है कि उनकी बेटी ने यह मुकाम हासिल कर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि शुभावी की यह सफलता देशभर की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

उल्लेखनीय है कि इंडियाना विश्वविद्यालय कंप्यूटर विज्ञान विषय में शोध के लिए महज एक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति देता है जिसे हासिल करने के लिए दुनियाभर के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं और उनसे प्रतिस्पर्धा कर शुभावी ने यह सफलता हासिल की।

वहीं, स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय ने अपने प्रांगण में शुभावी के नाम पर 1,100 पौधों की एक वाटिका विकसित करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor Devavrat congratulated Shubhavi on getting scholarship of Rs 2.5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे