राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का इस्तीफा मंजूर किया
By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:12 IST2021-11-15T17:12:58+5:302021-11-15T17:12:58+5:30

राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का इस्तीफा मंजूर किया
कोलकाता, 15 नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के पद से दिया इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
भारतीय सेना की पूर्वी कमान के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्ण को पिछले साल जून में पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया था।
धनखड़ ने ट्वीट किया कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्ण का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है।
कृष्ण के इस्तीफे के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्णा 30 सितंबर 2019 को मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इससे पहले वह एक अगस्त 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 तक पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।