तोमर के बयान से सरकार का अहंकार प्रदर्शित होता : सुरजेवाला

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:18 IST2021-06-09T19:18:06+5:302021-06-09T19:18:06+5:30

Government's arrogance would have been shown by Tomar's statement: Surjewala | तोमर के बयान से सरकार का अहंकार प्रदर्शित होता : सुरजेवाला

तोमर के बयान से सरकार का अहंकार प्रदर्शित होता : सुरजेवाला

जींद, नौ जून कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि यह दिखाता है कि सरकार ‘अंहकारी’ और ‘सत्ता के नशे में चूर’ है।

तोमर ने मंगलवार को ग्वालियर में कहा था कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विकल्प को छोड़ सभी मुद्दों पर किसानों से बातचीत को तैयार है।

सुरजेवाला ने कहा देश के कृषि मंत्री ने एक अहंकारी नेता का परिचय दिया है और किसानों की मांगों को खारिज करने वाला बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि केंद्र का अहंकार हिमालय से भी बड़ा है जिसको देश के 62 करोड़ अन्नदाता नजर नहीं आते।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के 25 लाख करोड़ के कृषि कारोबार को केवल तीन उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी), मनोहर (हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर) व दुष्यंत चौटाला (उप मुख्यमंत्री)आज भूल गए हैं कि किसान को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा कर वे सत्ता में आए थे।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा व जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद किसान नेता दलबीर सिंह की जमानत पर बहस करने के लिए रणदीप सुरजेवाला बतौर वकील एडीजे गुरविंद्र कौर की अदालत में उपस्थित हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government's arrogance would have been shown by Tomar's statement: Surjewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे