'अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधयेक’ पर पुन:विचार करेगी सरकार : गहलोत

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:14 IST2021-10-11T22:14:45+5:302021-10-11T22:14:45+5:30

Government will reconsider 'Compulsory Marriage Registration (Amendment) Bill': Gehlot | 'अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधयेक’ पर पुन:विचार करेगी सरकार : गहलोत

'अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधयेक’ पर पुन:विचार करेगी सरकार : गहलोत

जयपुर, 11 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि विधानसभा में हाल ही पारित ‘राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधयेक 2021’’ को वापस भेजने के लिए वह राज्यपाल से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर कानूनविदों से सलाह ली जाएगी और सुझाव तथा आवश्यकता के अनुरुप उसे आगे बढ़ाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 'नन्हे हाथ कलम के साथ' अभियान के तहत 'हौसलों की उड़ान' कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘इस कानून को लेकर पूरे देश में विवाद हुआ कि इससे बाल विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा। यह हमारे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है। हम राज्यपाल से इसे वापस भेजने का अनुरोध करेंगे और इसपर पुन:विचार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will reconsider 'Compulsory Marriage Registration (Amendment) Bill': Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे