ओडिशा में प्रत्येक अखबार विक्रेता को छह हजार रुपये देगी सरकार
By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:13 IST2021-12-23T17:13:09+5:302021-12-23T17:13:09+5:30

ओडिशा में प्रत्येक अखबार विक्रेता को छह हजार रुपये देगी सरकार
भुवनेश्वर, 23 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अखबार विक्रेताओं की मदद करने के तहत प्रत्येक अखबार विक्रेता को छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अखबार विक्रेताओं को इसके अलावा दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यदि दुर्घटना के कारण किसी अखबार विक्रेता की मौत होती है तो राज्य सरकार उसके परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। दुर्घटना में अखबार विक्रेता के अक्षम होने पर उन्हें 40,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच राशि मुहैया कराई जाएगी।
पटनायक ने कहा कि अखबार विक्रेताओं की प्राकृतिक कारणों से मौत होने पर उसके परिवार को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
ओडिशा में करीब 7,300 अखबार विक्रेता पंजीकृत हैं, जिन्हें सरकार की इस योजना का लाभ मिल सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।