स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतघ्न हुई सरकार: राहुल
By भाषा | Updated: April 19, 2021 17:31 IST2021-04-19T17:31:34+5:302021-04-19T17:31:34+5:30

स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतघ्न हुई सरकार: राहुल
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मीडिया खबर का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति पूरी तरह कृतघ्न हो गई है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार, आप पूरी तरह कृतघ्न हैं।’’
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को बीमा कवर से बाहर कर दिया गया है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत ‘‘कोविड-19 योद्धाओं’’ के सभी दावों का 24 अप्रैल तक निपटान किया जाएगा और इसके बाद उनके लिए एक नई बीमा पॉलिसी को प्रभावी बनाया जाएगा।
मंत्रालय ने ट्वीट किया कि नई व्यवस्था कोरोना-19 योद्धाओं को कवर करने के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मंत्रालय ‘न्यू इंडिया एश्योरेंस’ से बातचीत कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।