जम्मू-कश्मीर के राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमित मिली

By भाषा | Updated: December 30, 2020 12:21 IST2020-12-30T12:21:20+5:302020-12-30T12:21:20+5:30

Government Unani Medical College of Jammu and Kashmir gets permission to start the admission process | जम्मू-कश्मीर के राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमित मिली

जम्मू-कश्मीर के राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमित मिली

जम्मू, 30 दिसंबर कश्मीर के राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज को साल 2020-21 में यूनानी चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक (बीयूएमएस) पाठ्यक्रम के पहले बैच के लिये दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें होंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने पाठ्यक्रम शुरू करने के लिये ''अनुमति पत्र'' जारी कर दिया है।

इससे पहले, भारतीय केन्द्रीय औषधि परिषद (सीसीआईएम) की सिफारिशों के बाद कश्मीर में 60 सीटों के साथ राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के नाम से नया यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये एक आशय पत्र जारी किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि उसी के अनुसार सीसीआईएम ने एक दिसंबर को संस्थान का निरीक्षण किया और मंत्रालय को अपनी अनुशंसाएं तथा रिपोर्ट भेज दी। सीसीआईएम ने पाया कि कॉलेज नया यूनानी कॉलेज शुरू करने की ''अनुमति पत्र'' प्राप्त करने के अधिसूचित एवं मंजूरशुदा मानंदडों को पूरा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government Unani Medical College of Jammu and Kashmir gets permission to start the admission process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे