ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध करवाए सरकार : राजे
By भाषा | Updated: May 15, 2021 17:07 IST2021-05-15T17:07:27+5:302021-05-15T17:07:27+5:30

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध करवाए सरकार : राजे
जयपुर, 15 मई राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राजस्थान सरकार से राज्य में फैल रही ब्लैक फंगस नामक नई बीमारी के इलाज के लिए लोगों दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की।
राजे ने एक बयान में कहा कि राज्य में एक नई बीमारी ब्लैक फंगस फैल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से अनुरोध है - जल्द से जल्द यह दवाइयाँ उपलब्ध कराएं ताकि लोगों को इन्हें काले बाजार में अत्यधिक कीमतों पर ना खरीदना पड़े।’’
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मधुमेह पीड़ित लोगों में इस 'ब्लैक फंगस' बीमारी के मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।